कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी से पहुंचाएं सामान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के जिस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बना हुआ है वहां सैि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:16 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी से पहुंचाएं सामान
कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी से पहुंचाएं सामान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के जिस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बना हुआ है वहां सैनिटाइजेशन में लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा यहां पर डोर स्टेप डिलीवरी के जरिए जरूरी सामग्री पहुंचाई जाए। यह बातें एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने कहीं।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर नियमानुसार कंटेनमेंट जोन बनाया जाए व बैरीकेडिग की जाए। संपर्क में रहे लोगों की जांच की जाए, जिससे संक्रमितों की पहचान हो सके। सबसे जरूरी चीज है यहां पर आवश्यक वस्तुओं सब्जी, फल व दूध, इनको डोर स्टेप क जरिए नगर पंचायत व नगर पालिका कर्मी पहुंचाएं। सभी थाना प्रभारी व अधिकारी रोजाना प्रमुख चौराहे व स्थान पर चेकिग करें व प्रभावी कार्रवाई करें। ऐसे ही आज 66 लोगों पर कार्रवाई की गई है जो बेवजह घूम रहे थे। इसके अलावा चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम सही करने के निर्देश दिए गए है। सीएफओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपकरणों के संचालन व उनके रखरखाव का प्रशिक्षण कराया गया है, जनपद में इस समय कुल 45 सरकारी अस्पताल व 30 प्राइवेट अस्पताल संचालित है। जहां 30 प्राइवेट अस्पतालों में एबीसी फायर एक्सटिग्यूशर-2 अग्निशमन की व्यवस्था की उपलब्धता है। इसके अलावा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह अपने यहां बंदियों का कोरोना टेस्ट करवायें, साथ ही जेल कर्मियों को नियमित पल्स ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। वहीं वरिष्ठ परामर्शदाता मनोज निगम ने बताया कि इस समय हमारे यहां कोविड एल-2 हास्पिटल में बेड़ों की संख्या 28 है, जिसमें 24 मरीज भर्ती है, दवाओं की पूर्णतया उपलब्धता है। इसके अलावा ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलिजमाव दवाएं मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी