शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई डीएलएड की परीक्षा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां की ओर से सोमवार को जनपद क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:33 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई डीएलएड की परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई डीएलएड की परीक्षा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां की ओर से सोमवार को जनपद के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा आयोजित हुई। पहले दिन कुल 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

जनपद में डीएलएड की परीक्षा कराने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां, आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां, आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां, पटेल विद्यापीठ इंटर कालेज बरौर, अकबरपुर महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों पर डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की भाषा एवं गणित के पठन लेखन क्षमता का विकास प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रथम पाली में 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली में शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन विषय की परीक्षा अपराहन 2 से 4 बजे तक संपन्न कराई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 1575 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 21 अनुपस्थित रहे। 1554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरविद द्विवेदी, डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला, बीईओ दिनेश त्रिपाठी, डायट प्रवक्ता अंशु सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। डायट प्राचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएलएड परीक्षा के लिए बनाए गए जनपद के आधा दर्जन परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जनपद में कुल 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी