वेंटिलेटर हुए सक्रिय पर प्लांट शुरू होने में देरी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संभवित तीसरी लहर के लिए जिले का स्वास्थ विभाग तैयार तो हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:07 PM (IST)
वेंटिलेटर हुए सक्रिय पर प्लांट शुरू होने में देरी
वेंटिलेटर हुए सक्रिय पर प्लांट शुरू होने में देरी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संभवित तीसरी लहर के लिए जिले का स्वास्थ विभाग तैयार तो हो चुका है लेकिन आक्सीजन प्लांट में देरी हो रही है। बाउंड्री बनकर तो खड़ी है पर उपकरण व बाकी सामग्री कब तक आएगी पता नहीं। वहीं वेंटिलेटर, आक्सीजन पाइप लाइन के साथ ही दवाओं की उपलब्धता है लेकिन और की जरूरत जिले को है। विधायकों ने अस्पतालों को गोद लिया है लेकिन उनमें अभी सुविधाओं का इजाफा नहीं हुआ है।

जिले में इस समय 24 वेंटिलेटर क्रियाशील होने का दावा स्वास्थ विभाग कर रहा जिसमें 10 पीकू बेड के लिए आरक्षित किया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल के कई वार्ड व कोरोना अस्पताल में आक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है। इसे सिलिडर लगाने की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिला है। वहीं आक्सीजन उपलब्धता की बात करें तो जिले में 101 जंबो सिलिडर, 155 बी टाइप सिलिडर में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हैं। इसके अलावा 135 कंसंट्रेटर भी है जिनमें सीएचसी व पीएचसी को भी 10-10 उपलब्ध कराए गए हैं। इससे आक्सीजन की समस्या न हो। बुखार से जुड़ी दवाएं व रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध है। पांच जगह प्लांट लगने है जहां बाउंड्री बनकर खड़ी है लेकिन उपकरण अभी नहीं आए हैं। इसे पहले बनकर तैयार होना था लेकिन देरी हो गई। इसके अलावा विधायक प्रतिभा शुक्ला ने शिवली सीएचसी तो इटावा सांसद ने संदलपुर सीएचसी को गोद लिया था। यहां अस्थायी पीकू वार्ड तो तैयार किए गए हैं लेकिन स्टाफ के साथ ही अन्य उपकरण अभी नहीं आए हैं। कुल मिलाकर विभाग की तैयारी है लेकिन जिले को और की जरूरत है जिसमें जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी पीएचसी में स्टाफ भी शामिल है। सीएमओ डाक्टर एके सिंह ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर तैयारी पूरी है, प्लांट माह के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी