मानसिक मजबूती व सही देखभाल से कोरोना को हराया

संवाद सहयोगी झींझक मरीजों के सैंपल लेते लेते खुद पॉजिटिव हुए हवासपुर सीएचसी में तैनात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:16 PM (IST)
मानसिक मजबूती व सही देखभाल से कोरोना को हराया
मानसिक मजबूती व सही देखभाल से कोरोना को हराया

संवाद सहयोगी, झींझक : मरीजों के सैंपल लेते लेते खुद पॉजिटिव हुए हवासपुर सीएचसी में तैनात लैब तकनीशियन अनुज मिश्रा ने मानसिक मजबूती व घर में रहते हुए उचित देखभाल व अपनों के प्यार के दम पर कोरोना को मात दे दी। अब वह दूसरों को जागरूक कर रहे हैं।

हवासपुर सीएचसी में तैनात अनुज मिश्रा ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लेते लेते 26 अप्रैल को खुद संक्रमित हो गए थे। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए। इस दौरान उन्होंने कभी मन को निराश नहीं होने दिया और मानसिक मजबूती रखी। परिवार वाले इस दौरान हौसला बढ़ाते और यही उनकी ताकत बना। गुनगुना पानी, समय से दवा व उचित देखभाल से कुछ दिनों के अंदर ही वह स्वस्थ हो गए। रिपोर्ट उनकी निगेटिव आ गई और अब वह दूसरों को हिम्मत देकर जागरूक कर रहे कि वह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो सकते है। इसके अलावा मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने की नसीहत वह लोगों को दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी