शिक्षा-खेलकूद के साथ समाज के लिए समर्पित किया जीवन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए खेलकूद भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:04 PM (IST)
शिक्षा-खेलकूद के साथ समाज के लिए समर्पित किया जीवन
शिक्षा-खेलकूद के साथ समाज के लिए समर्पित किया जीवन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए खेलकूद भी जरूरी है। इसमें भी बच्चे अपना कॅरियर बना सकते हैं, यह बात परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षिका नीतू कटियार ने बताया। अपनी ड्यूटी से इतर समाज सेवा की भी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई।

मलासा विहारी गांव की सहायक अध्यापिका नीतू कटियार जिले में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने यह पहचान अपने दम व मेहनत से बनाई है। खो-खो व एथलेटिक्स में वह राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं और खेल कोटे से ही उनका चयन हुआ। एक खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू किया। बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेल गतिविधियां सिखाई और हुनरमंद बनाया। अपने स्कूल के अलावा उन्होंने जिले में अधिकारियों के सहयोग से खेलकूद को बढ़ावा दिलाया। इसका यह असर हुआ बच्चों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का नाम रोशन किया। उनकी मेहनत ही रही कि इस बार उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा गया। नीतू कहती हैं कि शिक्षा के साथ साथ खेल जरूरी है। अच्छा मन व अच्छा तन होगा तो ही देश के नौनिहाल कुछ कर सकेंगे। समाज सेवा में आगे

नीतू कटियार समाज सेवा में भी आगे है। जिला प्रशासन का मिशन शक्ति हो या फिर योग या कोई और कार्यक्रम हर चीज में आगे रहती है। लॉकडाउन में उन्होंने गरीबों को राशन बांटा साथ ही मास्क वितरण भी किया।

chat bot
आपका साथी