गोल्डन कार्ड की धीमी गति पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में डेरापुर सरवनखेड़ा व अकबरपुर में गोल्डन कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 05:56 PM (IST)
गोल्डन कार्ड की धीमी गति पर डीएम नाराज
गोल्डन कार्ड की धीमी गति पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में डेरापुर, सरवनखेड़ा व अकबरपुर में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की गति धीमी है। इसमें तेजी लाई जाए वरना जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने कलेक्ट्रेट में बैठक में कहीं।

सोमवार को समीक्षा बैठक में डीएम जेपी सिंह ने कहा कि 5540 डोज वैक्सीन उपलब्ध है, इनमें से वैक्सीन सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल महिला व पुरुष के लिए व अन्य के लिए है। जनपद में करीब 49 स्थानों में वैक्सीन लग रही है, इनमें 34 ग्रामीण क्षेत्रों में व 15 जगहों में सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल महिला व पुरुष व अभिभावक स्पेशल ईको पार्क में लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से एक प्रमाण पत्र ले ले कि उनके विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन लग गयी है कि नहीं, अगर नहीं लगायी गयी है तो लगवाई जाए वरना कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों को टीकाकरण अवश्य करवाएं। वहीं गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि अब किसानों का भुगतान 98.27 फीसद हो गया है और शेष बचा भुगतान शीघ्र हो जाएगा। वहीं गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए कम गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाएं अन्यथा जो लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं बताया गया कि गोल्डन कार्ड में सरवनखेडा, डेरापुर, अकबरपुर के एमओआईसी से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है जिसके कारण गोल्डन कार्ड बनाए जाने में कम प्रगति हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को एमओआइसी को निर्देशित करने को कहा। वहीं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डाक्टर एपी वर्मा को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जो भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी