बहू करती है अपमानित, इसलिए दे रहा हूं जान

संवाद सहयोगी डेरापुर बहू किरन मुझे परेशान करती है खाना समय पर नहीं देती है और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:15 PM (IST)
बहू करती है अपमानित, इसलिए दे रहा हूं जान
बहू करती है अपमानित, इसलिए दे रहा हूं जान

संवाद सहयोगी, डेरापुर : बहू किरन मुझे परेशान करती है, खाना समय पर नहीं देती है और अपमानित करती है। ऐसे में परेशान होकर मैं जान दे रहा हूं। यह दर्द भरी बातें लिखकर डुडौली गांव के बुजुर्ग रामसजीवन ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में लिया है और जांच कर रही है।

65 वर्षीय रामसजीवन ने मंगलवार अपराह्न तीन बजे करीब कमरे में जाकर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका बेटा हरीओम खेत से लौटकर आया और काफी देर तक रामसजीवन कमरे से बाहर नहीं आए तो उसने आवाज दी। जब खिड़की से झांका तो शव लटकता देख होश उड़ गए। एसआइ रामपुत्र सिपाहियों संग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पूछताछ में हरीओम ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मां का निधन हो गया और पिता जी अस्वस्थ रहने लगे थे। वहीं पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि किरन मुझे बार-बार अपमानित करती है। सही से ध्यान नहीं रखती है और खाना भी समय पर नहीं मिलता है। इससे परेशान व जिदगी से ऊबकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। वहीं हरीओम व उसकी पत्नी किरन ने आरोप से इन्कार किया। डेरापुर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या की जानकारी बेटे ने ही दी थी। सुसाइड नोट के हैंडराइटिग का मिलान कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी