भोगनीपुर क्षेत्र में पहुंची डीएपी, खिले किसानों के चेहरे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात डीएपी अब धीरे-धीरे कुछ समितियों में पहुंचने लगी है। साधन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:53 PM (IST)
भोगनीपुर क्षेत्र में पहुंची डीएपी, खिले किसानों के चेहरे
भोगनीपुर क्षेत्र में पहुंची डीएपी, खिले किसानों के चेहरे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : डीएपी अब धीरे-धीरे कुछ समितियों में पहुंचने लगी है। साधन सहकारी समिति अमरौधा में बुधवार को लाइन में लगकर किसानों ने डीएपी पाई तो चेहरे खिल उठे। वहीं मलासा ब्लाक की कई समितियों में डीएपी पहुंच गई है जो आज से मिल सकेगी।

अमरौधा समिति में 470 बोरी डीएपी पहुंची थी। इसकी जानकारी मिलते ही सुबह से किसान यहां जमा हो गए। लाइन में लगकर व्यवस्थित तरीके से सभी को डीएपी दी गई। शाम तक यहां पर 252 किसानों ने डीएपी ली। किसान राधेश्याम, किशोर व अजय ने बताया कि डीएपी मिलने की जानकारी मिली तो चेहरा खिल उठा था। काफी समस्या हम लोग झेल रहे थे, अब आगे समस्या न हो यही चाहते हैं। वहीं मलासा के कैलई, रायरामकापुरवा व दूसरी समितियों में पांच सौ बोरी का स्टाक आ चुका है। यहां पर गुरुवार को किसानों को डीएपी दी जाएगी। किसान यहां पहुंचकर इसे ले सकते हैं। इसके अलावा सिकंदरा मे महमूदपुर सहकारी समिति पर एक ट्रक डीएपी खाद एक सप्ताह पूर्व आई थी जो वितरण की जा चुकी है। मुबारकपुर के नाम से रसधान कस्बे में बनी साधन सहकारी समिति एवं दमनपुर के नाम से बनी भाल गांव के साधन सहकारी समिति में अभी डीएपी मौजूद नहीं है। यहां पर किसान रोजाना पूछताछ कर खाली हाथ लौट रहे हैं। सचिवों ने बताया कि डीएपी खाद की मांग की गई है और चेक लगा दी गई है। जल्द ही डीएपी आएगी और तेजी से इसका वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी