किसान का भुगतान न होने पर डीएम हुए नाराज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को रनियां गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 07:34 PM (IST)
किसान का भुगतान न होने पर डीएम हुए नाराज
किसान का भुगतान न होने पर डीएम हुए नाराज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को रनियां गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर किसान का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई और तहसीलदार से चार दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है। वहीं सहकारी संघ लिमिटेड रनियां में कोई भी नहीं मिला।

सबसे पहले डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह राजीव आयुर्वेदिक चिकित्सालय रनियां पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल का भ्रमण करने के साथ यहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विनोद नाम के व्यक्ति से फोन पर वार्ता कर यहां मिल रही सुविधाओं का ब्योरा भी लिया। विनोद ने बताया कि यहां हमें हर तरह की सुविधा मिली और यहां की सुविधाओं से हम खुश हैं। जिलाधिकारी ने इस बात पर निराशा जताई कि यहां केवल दो स्टाफ है जबकि अस्पताल की सीमाओं को देखते हुए यहां स्टाफ की संख्या कम से कम चार रहनी चाहिए। इसके बाद सहकारी संघ लिमिटेड रनियां का दौरा किया लेकिन यहां पर कोई भी उन्हें उपस्थित नहीं मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। वह रनियां में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्होंने अश्विनी कुमार किसान मिले। उन्होंने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर विक्रय किया था, लेकिन अभी तक उनके पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने तहसीलदार अकबरपुर संजय सिंह को सोमवार तक इस संबंध में सारी रिपोर्ट लेकर अवगत कराने को कहा। उन्होंने गेहूं खरीद केंद्र की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और उन्होंने जल्द सुधार करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी