नियम दरकिनार, धड़ल्ले से बेची जा रही ठेकों से शराब

संवाद सूत्र मूसानगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं और शराब की बिक्री को लेकर भी वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:35 PM (IST)
नियम दरकिनार, धड़ल्ले से बेची जा रही ठेकों से शराब
नियम दरकिनार, धड़ल्ले से बेची जा रही ठेकों से शराब

संवाद सूत्र, मूसानगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं और शराब की बिक्री को लेकर भी विशेष निगाह है, लेकिन शराब ठेके नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बंद होने के बाद भी चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं। मूसानगर क्षेत्र के ठेकों में यही चल रहा है और जिम्मेदार आबकारी विभाग सो रहा है।

पंचायत चुनाव को लेकर मिलावटी शराब व नियम से ठेके खोलने को लेकर आबकारी विभाग व प्रशासन ने अभियान चलाया था। इसके बाद भी ठेके वाले बाज नहीं आ रहे हैं। शराब बिक्री के समय का पूर्णतया पालन नहीं किया जा रहा है। मूसानगर देसी शराब ठेके पर सुबह से ही शराब बिकनी शुरू हो जाती है और देररात तक यही आलम होता है। ठेका बंद होने पर यहां गेट के अंदर से चोरी छिपे शराब बिक्री की जा रही है। लोग भी यहां पहुंचकर आराम से शराब खरीदते हैं। क्षेत्रीय निवासी गिरधारी लाल, वीर किशोर व किशन बिहारी ने बताया कि नियम का पालन यहां कभी नहीं होता है। आराम से जिसने भी गेट पर दस्तक दी उसे शराब दे दी जाती है। बाकी ठेका खुलने का समय होने पर तय खिड़की से शराब मिलती है। यहां कभी आबकारी विभाग झांकने तक नहीं आता है, ऐसे में किस तरह से नियम का पालन कराने का अधिकारी दावा करेंगे। भोगनीपुर आबकारी इंस्पेक्टर सतीश दीक्षित ने बताया कि दुकानों में कड़ाई से समय पर खुलने और बंद होने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे। अगर ऐसा किया जा रहा है तो कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी