सीएसओ ने नहर पुल ट्रैक की सुरक्षा परखी

संवाद सूत्र रूरा रेलवे के चीफ सेफ्टी आफिसर (सीएसओ) ने रूरा नहरपुल ट्रैक का गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:22 PM (IST)
सीएसओ ने नहर पुल ट्रैक की सुरक्षा परखी
सीएसओ ने नहर पुल ट्रैक की सुरक्षा परखी

संवाद सूत्र, रूरा : रेलवे के चीफ सेफ्टी आफिसर (सीएसओ) ने रूरा नहरपुल ट्रैक का गुरुवार को निरीक्षण किया। स्टेशन गैंग टूल स्टाल का निरीक्षण कर गैंगमैनों से बैंड वायर के उपयोग व पटरी फ्रैक्चर जैसी आपात स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी लेकर उनके बुद्धि कौशल को परखा। सही जवाब देने से संतुष्टि जताते हुए गैंग नंबर 52 को पुरस्कृत करने की बात कही।

गुरुवार को सीएसओ एसपी माही ने अन्य अधिकारियों के संग सबसे पहले विशेष ट्रेन को रुकवाकर नहरपुल के ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था जांची। उन्होंने खुद अप व डाउन ट्रैक के स्लीपर, बोल्ट आदि चेक किए और नियमित पेट्रोलिग में कोई लापरवाही न करने के निर्देश दिए। यहां पर गैंग इंचार्ज श्रवण कुमार व ट्राली मैन प्रमोद कुमार सहित अन्य रहे। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन व चार के टिन शेड के नीचे गैंग नंबर 52 के गैंगमैनों के लगाए गए गैंग टूल्स स्टाल का निरीक्षण किया। यहां फ‌र्स्ट एड बाक्स में दवा समेत अन्य उपकरण देखे। सबसे पहले जगदंबा प्रसाद से बैंड वायर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ट्रैक सर्किट के करंट से बचाव के लिए इसका प्रयोग अर्थिंग देने में करते हैं। वहीं रजनीश कुमार व दिलीप कश्यप से सर्दियों में होने वाले ट्रैक फ्रैक्चर से बचाव के लिए ट्रेन को कैसे सुरक्षा देंगे, इसपर उसने बताया कि ऐसी स्थिति में दौड़कर 600 मीटर दूर पटाखा रखकर आ रही ट्रेन के चालक को सतर्क करेंगे। इस दौरान उन्होंने पटाखा की जांच की और मियाद की अवधि नजदीक होने पर गिरजेश सिंह से पटाखे की मियाद खत्म होते ही तत्काल स्टाक में रखने के निर्देश दिए। गैंगमैनों के सटीक जवाब देने पर संतुष्टि जताते हुए पूरे गैंग को पुरस्कृत करने के लिए कहा। इस मौके पर एडीआरएम प्रयागराज, सीटीएम एसके गौतम, टीआइ डीएस मीणा, रोहित शंकर, एसएसई रामतीरथ, अभिषेक लूथर, स्टेशन अधीक्षक मनीष दास, एसएम राघवेंद्र, आरपीएफ चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह, बच्चा व पोर्टर विनोद कुमार तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी