सीएचसी-पीएचसी में जुट रही बुखार मरीजों की भीड़

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बुखार के मरीज जिला अस्पताल के अलावा अब सीएचसी की ओपीडी मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:36 PM (IST)
सीएचसी-पीएचसी में जुट रही बुखार मरीजों की भीड़
सीएचसी-पीएचसी में जुट रही बुखार मरीजों की भीड़

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुखार के मरीज जिला अस्पताल के अलावा अब सीएचसी की ओपीडी में भी दोगुनी संख्या में पहुंच रहे हैं जहां पहले दो सौ मरीज आते थे अब तीन सौ से अधिक मरीज आते हैं और अब उनकी संख्या बढ़ गई है। हाल यह है कि डाक्टर दोपहर बाद तक भी मरीजों से घिरे रहते हैं। वहीं सीएचसी पीएचसी में बुखार के मरीजों के लिए मच्छरदानी लगाकर बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

सीएचसी पुखरायां में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़ जमा रही है। मरीजों के इलाज के लिए पर्चा बनाए जाने वाले काउंटर पर अधिक भीड़ होने के कारण लाइन लगवा कर पर्चे बनवाए गए। पीएचसी अमरौधा, देवराहट, मूसानगर व रुरगांव में भी मरीजों की भीड़ जमा रही। मलासा ब्लाक की देवीपुर सीएचसी में भी बुखार के कहर के चलते पहले की अपेक्षा दोगुनी संख्या में मरीज आ रहे हैं। सीएचसी पुखरायां के अधीक्षक डा. अनूप कुमार ने बताया कि बुखार के प्रकोप के चलते अस्पताल में मरीज अधिक आ रहे हैं। पीएचसी अमरौधा के अधीक्षक डा. आदित्य सचान ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को ब्लाक के नोनापुर, शाहजहांपुर, व बील्हापुर गांव में शिविर लगाकर बुखार पीड़ितों का इलाज कराया गया है। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि अस्पताल में पांच बेड अलग से तैयार किए गए हैं, जिनमें मच्छरदानी लगाकर विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं झींझक व हवासपुर सीएचसी में अलग से वार्ड बनाए गए हैं। इसमें आक्सीजन सिलिडर, मच्छरदानी व इमरजेंसी दवाओं की किट की व्यवस्था है। झींझक व संदलपुर ब्लाक के गांव में बुखार तेजी से फैल रहा है और हर गांव में 10 से 20 लोग पीड़ित हैं। अधीक्षक झींझक सीएचसी डाक्टर राजेश कुमार व अधीक्षक हवासपुर सीएचसी डाक्टर महेशचंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बुखार के किये अलग से वार्ड बना दिए गए हैं जो भी मरीज आ रहे हैं उनके इलाज को पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी