बैंकों में जुटी रही भीड़, नकदी के लिए परेशान लोग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद बैंकों में नकदी के लिए लोग परेशान हो रहे और बैंक खुलने से पहल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:38 PM (IST)
बैंकों में जुटी रही भीड़, नकदी के लिए परेशान लोग
बैंकों में जुटी रही भीड़, नकदी के लिए परेशान लोग

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बैंकों में नकदी के लिए लोग परेशान हो रहे और बैंक खुलने से पहले ही भीड़ लग जा रही। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा और लोग भी संक्रमण के खतरे को जानते हुए लापरवाही बरत रहे।

रसूलाबाद की सेंट्रल बैंक की शाखा के गेट पर लोगों की भीड़ जुट जाती है और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होता। यहां पर गोले भी नहीं बनाए गए हैं जहां लोग खड़े हो। सभी को जल्दी रहती है कि अंदर जाकर नकदी लें क्योंकि कुछ समय में ही बैंक में नकदी खत्म हो जा रही है।पुलिस वैसे तो बाजार में कहीं भी अधिक भीड़ होने पर लोगों को माइक से चेतावनी देकर या लाठियां पटक कर भीड़ तितर-बितर कर देती है लेकिन बैंक के सामने लगी भीड़ को देखकर वह लोगों की समस्या को देखकर कुछ बोलते नहीं है। सेंट्रल बैंक की शाखा रसूलाबाद में प्रतिदिन लगभग 30 लाख रुपये नकद आ रहा और खाताधारकों में बंट जा रहा है। काफी लोगों को रोजाना यहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी