बैंकों में जुट रही भीड़, नकदी का संकट

संवाद सहयोगी रसूलाबाद इस समय अपनी जमा पूंजी निकालकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करना चाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:26 PM (IST)
बैंकों में जुट रही भीड़, नकदी का संकट
बैंकों में जुट रही भीड़, नकदी का संकट

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : इस समय अपनी जमा पूंजी निकालकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करना चाह रहे हैं, लेकिन बैंकों में नकदी संकट चल रहा है। बैंक खुलने के पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है और कुछ समय में नकदी खत्म हो जाती है, ऐसे में लोग भटक रहे हैं। वहीं शारीरिक दूरी का पालन भी यहां नहीं हो पा रहा है।

इस समय शादी-विवाह का माहौल होने व रोजमर्रा की जरूरत के लिए बैंक के बाहर सुबह से ही लाइन लग जाती हैं। बैंक के बाहर जमा इस भीड़ में मौजूद रतनपुर के सुदीप कुमार, सभा नवादा के सुनीता देवी, सुशील शुक्ला, रामपाल सिंह, भैंसाया के राम बहादुर आदि अनेक लोगों ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बैंक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन जब पहुंचे तो पता चलता है कि नकदी खत्म हो चुकी है। किसी को शादी के लिए रुपये चाहिए तो किसी को इलाज के लिए ऐसे में बड़ी समस्या हो रही है। नकदी खत्म होने के कारण ही अब लोग बैंक खुलने से पहले ही आकर यहां खड़े हो जाते है। शाखा प्रबंधक आरके कोहली ने बताया कि लोग रुपये जमा नहीं कर रहे हैं केवल निकाल रहे हैं इससे भी समस्या आ रही है। रोजाना दोपहर में दो बजे करीब 30 लाख नकदी आती है जिसे बांटा जाता है, लेकिन खाताधारकों की संख्या अधिक है।

chat bot
आपका साथी