वैक्सीनेशन के महाअभियान में जमकर जुटी भीड़, व्यवस्था संभालने को कई जगह बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत अस्पताल व ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 12:52 AM (IST)
वैक्सीनेशन के महाअभियान में जमकर जुटी भीड़, व्यवस्था संभालने को कई जगह बुलानी पड़ी पुलिस
वैक्सीनेशन के महाअभियान में जमकर जुटी भीड़, व्यवस्था संभालने को कई जगह बुलानी पड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत अस्पताल व गांवों में शिविर लगाए गए। 50 हजार के सापेक्ष कुल 42,294 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीन लगवाने को उत्साह दिखाते हुए लोगों की भीड़ जुट पड़ी। कई जगह व्यवस्था संभालने को पुलिस बुलानी पड़ गई।

रसूलाबाद सीएचसी में सुबह से ही लोग जुट गए। यह देख स्टाफ ने पुलिस बुला ली और इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को कतार में लगवाया। सुबह से शाम तक यहां कुल 4,800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार को सीएचसी समेत 24 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया है। वहीं कहिजरी के चुन्नीलाल पार्क में वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते करते थक कर नीचे बैठ गए। सीएचसी में वैक्सीनेशन स्टाफ नर्स आरती व रीमा ने किया। जिला अस्पताल में दो केंद्र बनाए गए थे और यहां पर उत्साह से लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वहीं अमरौधा व मलासा में 8,221 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में स्टाफ नर्स रश्मि देवी ने 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा में फार्मासिस्ट राजबाबू व अरशद की टीम ने 190 लोगों को, पीएचसी देवराहट में एएनएम गीता मिश्रा व सीएचओ अमिता सचान की टीम ने 224 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय महेरा में एएनएम रामसखी व रीना यादव की टीम ने 204 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर में एएनएम मंजू सचान व नेहा देवी की टीम ने 200 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर मे एएनएम शिवांगी व सीएचओ अंशु देवी की टीम ने 217 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय जारी में एएनएम किरन व सीएचओ पूजा यादव की टीम ने 216 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय बिड़ौआ में एएनएम पुष्पलता व सीएचओ चित्रा की टीम ने 211 लोगों को टीका लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय कैलई में एएनएम रुमी सचान ने 107 लोगों को, प्राथमिक विद्यालय गौरीकरन में एएनएम सरोज रानी ने 174 लोगों को, छतेनी गांव में एएनएम डाली देवी ने 169 लोगों को, कछगांव गांव में एएनएम प्रभाकांती ने 157 लोगों को, सिथरा-रामपुर गांव में एएनएम शालिनी ने 210 लोगों को वैक्सीन लगाई। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को महा अभियान के तहत गांवों में शिविर लगाकर 8,221 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी