फैक्ट्री का गंदा पानी खेत में जाने से नष्ट हो रही फसल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात साहब! उमरन गांव के पास मेरा खेत है जिसमें पास की फैक्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 08:57 PM (IST)
फैक्ट्री का गंदा पानी खेत में जाने से नष्ट हो रही फसल
फैक्ट्री का गंदा पानी खेत में जाने से नष्ट हो रही फसल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : साहब! उमरन गांव के पास मेरा खेत है, जिसमें पास की फैक्ट्री का गंदा पानी आता है। इससे कई बार फसल नष्ट हो चुकी है। तहसील समाधान दिवस में उमरन निवासी किताबा देवी ने जिलाधिकारी जेपी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा बताई। इस पर उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए।

अकबरपुर तहसील में शनिवार को डीएम जेपी सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उमरन निवासी किताबा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खेत में एक फैक्ट्री का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश दिए। वहीं नरेंद्र ने बताया कि उसके पास आवास नहीं है। इसके लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन आवास नहीं मिल सका जबकि अकबरपुर ब्लाक के बुढि़या गांव निवासी योगेंद्र कुमार, माया, निराला सहित अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में अपात्र व्यक्तियों को भूमि का आवंटन किया गया है। वहीं भूमि आवंटन में लोगों से 10 हजार रुपये की वसूली प्रधान व लेखपाल मिलकर कर रहे हैं। इस तरह कुल 123 फरियादियों ने समाधान दिवस में शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। इसमें राजस्व विभाग की 65, पुलिस 26, नगर पंचायत दो, बीडीओ की छह, नगर पंचायत, जल निगम, जिला प्रोबेशन, लघु सिचाई की दो-दो, समाज कल्याण तीन, पूर्ति विभाग की चार, अल्प संख्यक, शिक्षा के एक-एक शिकायतें प्राप्त हुईं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के लंबित फार्मों के संबंध में बताया कि अमरौधा ब्लाक के सबसे अधिक 128 फार्म लंबित हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा. एके सिंह मौजूद रहे। वहीं भोगनीपुर तहसील में 49 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज करार्इं, जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान सीएचओ प्रभात कुमार, तहसीलदार अनीता शेखर, एसडीओ विद्युत राकेश सोनी मौजूद रहे। वहीं सिकंदरा में एसडीएम महेंद्र कुमार अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व की 19, विकास 14, पुलिस नौ शिकायतें दर्ज की गई। मैथा में एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व एसडीएम राकेश कुमार की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 33 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। रसूलाबाद में एसडीएम जीतेंद्र कटियार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 47 शिकायतें आई, जिसमें तीन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीओ विजयेंद्र दुबे, तहसीलदार राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार मनोज रावत मौजूद रहे। डेरापुर में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व की 18, विकास की तीन, पुलिस की छह, आपूर्ति की चार, बिजली की दो, वन विभाग की एक शिकायत दर्ज की गई। इस मौके पर तहसीलदार सुभाष चंद्र, बीडीओ उदय नारायण कटियार, तहसीलदार प्रवेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी