जिले में 141.67 करोड़ की फसल बीमा क्षतिपूर्ति दी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम जेपी सिंह ने विकास कार्य संब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:26 PM (IST)
जिले में 141.67 करोड़ की फसल बीमा क्षतिपूर्ति दी
जिले में 141.67 करोड़ की फसल बीमा क्षतिपूर्ति दी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम जेपी सिंह ने विकास कार्य संबंधी सभी विभागों की समीक्षा की। अधूरे काम को तेजी से पूरा करने की बात कही साथ ही अभी तक योजनाओं में खर्च की जानकारी दी गई।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि सभी विभाग पात्रों को तेजी से लाभ दिलाएं व इसमें कहीं कोताही न हो। कृषि विभाग के तहत पारदर्शी किसान सेवा योजना के माध्यम से जनपद में कुल 48,870 किसानों को बीज एवं अन्य मदों में 12.48 करोड़ उनके बैंक खातों में भेजे गए। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 4,34,322 कृषकों का फसल बीमा किया गया जिसमें उन्हें 141.67 करोड़ रुपये की फसल क्षतिपूर्ति दी गई। पंचायती राज के अंतर्गत कुल 237994 शौचालयों का निर्माण किया गया। महिला कल्याण के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन योजना में 23527 महिलाओं को पेंशन प्रदान की गई है। कन्या सुमंगला योजना में 11,235 बालिकाओं को चरणबद्ध तरीके से 208.5 लाख रुपये से लाभांवित किया गया है। अभी तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1381 जोड़ों को लाभांवित कर 685.15 लाख की धनराशि वितरित की गई। वहीं दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत 10447 लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान करते हुए 25.23 करोड़ की धनराशि वितरित की गई है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में 2,18,179 गोल्डन कार्ड बनाये गये व 4,461 लाभार्थियों को इससे लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा आवास योजना व बाकी योजनाओं में भी तेजी से काम किया गया। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, डीडीओ गोरखनाथ, डीपीआरओ अनिल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी