आत्मदाह की दंपती ने दी चेतावनी, डीएम ने भेजा कोतवाली

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर क्षेत्र के टकटौली निवासी रामादेवी ने अपने पति जीव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 08:31 PM (IST)
आत्मदाह की दंपती ने दी चेतावनी, डीएम ने भेजा कोतवाली
आत्मदाह की दंपती ने दी चेतावनी, डीएम ने भेजा कोतवाली

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर क्षेत्र के टकटौली निवासी रामादेवी ने अपने पति जीवनलाल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक फालोअर के प्लाट पर कब्जा करने व शुक्रवार को आत्मदाह की चेतावनी दी तो सभी सकते में आ गए। डीएम ने उन्हें समझाया और पुलिस को बुलाकर दंपती को अकबरपुर कोतवाली भेजा। यहां पर निजी मुचलके पर दोनों को छोड़ा गया साथ ही उनकी समस्या को सुनकर आरोपित पक्ष को समझाया गया। जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।

टकटौली गांव निवासी रामादेवी पति संग गुरुवार को डीएम जेपी सिंह से शिकायत करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन का एक फालोअर अपने पुत्र के साथ उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है। उन्हें निर्माण भी नहीं करने दे रहा है और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कह रहा है। एसडीएम व पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कुछ न हुआ, इससे परेशान होकर शुक्रवार को वह आत्मदाह करेंगे। इस पर डीएम ने समझाया कि इससे पहले आप शिकायत करने कभी आए तो उन्होंने कहा कि आपके यहां कभी नहीं आए। डीएम ने कहा कि पहले अपनी शिकायत करिए जब कोई न सुने तो आप उचित जगह जाइए, लेकिन इस तरह से बिना शिकायत करे कोई फैसला करना गलत है। इसके बाद डीएम ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को बुलाया और दंपती को थाने ले जाया गया यहां पर पुलिस ने उनकी बात सुनी और आरोपित पक्ष को भी बुलाया गया। यहां पर दोनों से पूछताछ की गई और कागजात देखे गए। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर दंपती को मुचलका भराने के बाद भेजा गया। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया की जांच कर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी