अरशदपुर में बीडीसी के लिए हुआ दोबारा मतदान

संवाद सूत्र शिवली अरशदपुर गांव सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को फिर से मतदा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 07:07 PM (IST)
अरशदपुर में बीडीसी के लिए हुआ दोबारा मतदान
अरशदपुर में बीडीसी के लिए हुआ दोबारा मतदान

संवाद सूत्र, शिवली : अरशदपुर गांव सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को फिर से मतदान कराया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। यहां पर 26 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों का मतपत्र न मिलने से समस्या हुई थी और मामले की शिकायत डीएम से की गई थी।

गांव सभा के रामानंद ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया था कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। इसमें मतदान करने के लिए जो बैलट पेपर आए थे उसमें दो ही प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न थे जबकि चुनाव चार प्रत्याशी लड़ रहे थे। इस पर शनिवार को दोबारा मतदान कराने का आदेश हुआ था। शनिवार को दोबारा हुए मतदान में शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने सुबह से ही मतदान किया।यहां 162 मतों में 109 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि, कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।

chat bot
आपका साथी