कोरोना जांच करने गई रैपिड रेस्पांस टीम से अभद्रता

संवाद सूत्र रूरा क्षेत्र के नवाबपुरवा गांव में कोरोना संक्रमण जांच करने के लिए गई रैपिड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:47 PM (IST)
कोरोना जांच करने गई रैपिड रेस्पांस टीम से अभद्रता
कोरोना जांच करने गई रैपिड रेस्पांस टीम से अभद्रता

संवाद सूत्र, रूरा : क्षेत्र के नवाबपुरवा गांव में कोरोना संक्रमण जांच करने के लिए गई रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) के साथ ग्रामीणों ने जमकर अभद्रता कर बिना किसी की जांच किये ही गांव से भाग जाने का दबाव बनाकर हंगामा काटा। किसी तरह से चिकित्सक ने समझाकर संक्रमित के स्वजनों का सैंपल लिया।

गांव की एक महिला जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसको लेकर उसके संपर्क में रहे पारिवारिक लोगों की जांच होनी थी। इस पर रविवार को रूरा सीएचसी से डॉ. सतीश गुप्ता के अलावा धीरेंद्र शुक्ला व मधुकर पाल मौके पर गए। इस दौरान गांव के लोगों से कोरोना संक्रमित जांच रिपोर्ट आने वाली महिला के घर की जानकारी की तो गांव के लोगों ने गाड़ी घेर ली। टीम से अभद्रता करते हुए गांव से तुरंत वापस भाग जाने का दबाव बनाकर धमकाने लगे। इस पर टीम को गाड़ी में ही दुबकना पड़ा, बाद में डॉक्टर ने गांव के संभ्रांत लोगों को समझाकर बीमारी के बाबत बताया तब हंगामा कर रहे लोग वहां से निकल गए। इसके बाद महिला के पारिवारिक व सम्पर्क में आये पांच लोगों की जांच की जा सकी। टीम के डॉक्टर ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी