कोरोना मुक्ति को गोशाला में किया हवन

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय गोधन महासंघ के आह्वान पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:38 PM (IST)
कोरोना मुक्ति को गोशाला में किया हवन
कोरोना मुक्ति को गोशाला में किया हवन

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय गोधन महासंघ के आह्वान पर नारदाश्रम स्थित गोशाला में पीठाधीश्वर व अन्य आश्रम कर्मियों ने यज्ञ किया। मां काली का पूजन अर्चन कर उनसे इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

मंगलवार को आश्रम के पीठाधीश्वर संत अजय ब्रह्मचारी ने जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते मंत्र से गाय के गोबर से तैयार उपलों में अग्नि लगाई। गाय के घी व अन्य हवन सामग्री से हवन किया और मां से प्रार्थना की कि जिस प्रकार उन्होंने असुरों का नाश कर देवताओं को उनके कोप से बचाया था उसी प्रकार हे मां! इस समय भारत सहित पूरे विश्व में चल रही इस कोरोना महामारी से लोगों को मुक्ति प्रदान दिलाने की कृपा करें। पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार कर हवन किया गया और सभी बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अभी कुछ समय ही पूर्व ब्रह्मलीन हुए तत्कालीन पीठाधीश्वर संत विष्णु स्वरूप ब्रह्मचारी ने इस गोशाला को स्थापित किया था। यहां पर करीब 100 गाय हैं जिनके चारा, पानी ,साफ सफाई आदि की सारी व्यवस्था आश्रम से जुड़े शिष्य एवं संत करते हैं। वर्तमान समय में उसकी देखरेख अजय ब्रह्मचारी कर रहे हैं। आश्रम के पुजारी बाबा राममिलन, निपुण तिवारी, अमित गुप्ता, रामू कदम सिंह व विपिन शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी