कंट्रोल रूम में रोस्टर अनुसार लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:35 PM (IST)
कंट्रोल रूम में रोस्टर अनुसार लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी
कंट्रोल रूम में रोस्टर अनुसार लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ाई गई है। कोविड कमांड सेंटर में रोस्टर अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही उन्हें पूर्ण संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए हैं जबकि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को दौरान आमजन को उपचार के साथ ही चिकित्सकीय परामर्श लेने में किसी प्रकार की समस्या न हो यह देखते हुए डीएम जेपी सिंह ने कोविड कमांड सेंटर में रोस्टर अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की है। जिला अस्पताल पुरुष में बने कंट्रोल रूम 9454455312 में रोस्टर अनुसार चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। 21 अप्रैल को डॉ. दिलीप अग्रवाल 9125878787 उपस्थित रहेंगे। वहीं सुबह आठ बजे से दो बजे तक डॉ. पुष्कर आनंद 9415170273, दोपहर दो से आठ बजे तक डॉ. अवधेश कुमार 9415459920 और डॉक्टर सतीश चन्द्र वर्मा की तैनाती रहेगी। इसी प्रकार 22 अप्रैल को सुबह आठ से दो बजे तक डॉ. जसवीर सिंह वरिष्ठ परामर्श दाता 9415126127 व पुष्कर आनंद 9415170273 रहेंगे। दोपहर दो से रात आठ तक डॉ. अमर चंद्रा 9936428204, डॉ. सतीश चंद्र वर्मा रहेंगे। 23 अप्रैल को डॉ. दिलीप अग्रवाल 9125878787 व डॉ. जसवीर सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं दोपहर दो बजे से डॉ. अवधेश कुमार 9451459920, अमर चंद्रा 9936428204 की मौजूदगी रहेगी। इसी रोस्टर के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से 29 अप्रैल तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी