कोरोना मरीजों का जिले में टूटा रिकार्ड, 129 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में अब हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। सुरक्षा नियमों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST)
कोरोना मरीजों का जिले में टूटा रिकार्ड, 129 मिले संक्रमित
कोरोना मरीजों का जिले में टूटा रिकार्ड, 129 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में अब हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। जिले में पहली बार 129 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना काल से लेकर अभी तक यह पहली बार हुआ है। अकेले भोगनीपुर क्षेत्र में 40 संक्रमित मिले हैं। सिकंदरा में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। जिला अस्पताल के पैथोलॉजी इंचार्ज व कोर्ट कर्मचारी समेत कई युवक व बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों के घर के आसपास सैनिटाइजेशन का काम कराया गया।

जिला अस्पताल पैथोलॉजी के इंचार्ज डॉ. विनोद पाल सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा एक कोर्ट कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि कोर्ट बंद चल रहे हैं। इसके अलावा खमहैला में नौ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर सैनिटाइजेशन का काम किया। मैथा में 10 लोग, डेरापुर में चार लोग, सिकंदरा में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। भोगनीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को 40 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की कोरोना जांच कराने के साथ ही उनके मोहल्लों में बैरीकेडिग कराकर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, साथ ही सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। मरीजों में 15 व्यक्ति कस्बा पुखरायां के चिह्नित किए गए है। कुशरजापुर के तीन,मूसानंगर के पांच, नौबादपुर, सुनियापुर, महकापुर, प्रहलादपुर, भोगनीपुर के दो-दो बढ़ौली, चकचालपुर, अहरौलीशेख, चांदापुर,अस्तिया, सरायं, असेवा का एक-एक व्यक्ति पाए गए हैं। पीएचसी अमरौधा के चिकित्सक डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि जिले में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा। सभी से अपील है कि अब सतर्क व सुरक्षित होकर ही काम करें। गाइडलाइन का पालन सही से करें।

chat bot
आपका साथी