अमरौधा व मलासा में 135 लोगों की हुई कोरोना जांच

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अमरौधा व मलासा ब्लाक में बुधवार को 135 लोगों की कोरोना जांच हेतु स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:18 PM (IST)
अमरौधा व मलासा में 135 लोगों की हुई कोरोना जांच
अमरौधा व मलासा में 135 लोगों की हुई कोरोना जांच

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : अमरौधा व मलासा ब्लाक में बुधवार को 135 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए। वहीं लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया।

अमरौधा ब्लाक के कस्बा पुखरायां में एलटी गौरव ने 13 व कथरी और दिबैर गांव में 60 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। रेलवे स्टेशन पुखरायां में एलटी पवन ने सात लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। इसी प्रकार सीएचसी देवीपुर में एलटी योगेन्द्र सिंह ने 55 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार व पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान ने बताया कि सैंपल मेडिकल कालेज कानपुर भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी