सितारा मस्जिद में कोरोना खात्मे को मांगी दुआ

संवाद सूत्र मूसानगर क्षेत्र की सितारा मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पर लोगों ने हाफिज ए कुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:20 PM (IST)
सितारा मस्जिद में कोरोना खात्मे को मांगी दुआ
सितारा मस्जिद में कोरोना खात्मे को मांगी दुआ

संवाद सूत्र, मूसानगर : क्षेत्र की सितारा मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पर लोगों ने हाफिज ए कुरान का मालाएं पहनाकर इस्तकबाल किया। इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई।

रमजान उल मुबारक के महीने में तरावीह के दौरान कुरान पाक को सुनाया जाता है। शुक्रवार अलविदा के दिन देर रात मस्जिद के नायब इमाम हाफिज मोहम्मद हसीब मदनी ने तराबी में अपनी कुरान मुकम्मल होने के बाद लोगों ने उन्हें मालाएं पहनार्इं व फातिहा के बाद दुआ पढ़ी गई। दुआ में अल्लाह ताला से रो-रोकर के यह मुराद मांगी गई या रब ताला हम सभी बेशुमार गुनाहगार हैं और आप की बारगाह में गुनाहों से तौबा कर रहे हैं। हम सभी के गुनाहों को अपने करम से हम सभी को माफ फरमा दीजिए या अल्लाह ताला जो हम लोगों ने गुनाह किए हैं जाने में अनजाने में उनको माफ फरमा दीजिए या अल्लाह ताला जो यह बीमारी वबा फैली है इससे हर इंसान को बचा लीजिए। अब ताला हमारे कबीरा शगीरा गुनाहों को माफ फरमा दीजिए, जिन घरों में लोग बीमार हैं उनको बीमारी से शिफा अता फरमा दीजिए। जिन घरों में गरीबी के चलते जवान बेटियां शादी के लिए बैठी हैं या रब ताला उन सभी की अपने करमौ तुफैल से शादी करा दीजिए या रब ताला अपने करमौ तुफैल से हिदुस्तान में जो आपसी प्यार व भाईचारा है उसको दुरुस्त कर दीजिए हम सभी अपने मुल्क में एक दूसरे के साथ दुख और सुख में शामिल हो सके हमको बुराइयों से बचा लीजिए। तरावीह के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी