कोरोना से रूरा में बुजुर्ग की मौत, 34 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से रूरा के भटौली में एक बुजुर्ग की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:14 PM (IST)
कोरोना से रूरा में बुजुर्ग की मौत, 34 नए संक्रमित
कोरोना से रूरा में बुजुर्ग की मौत, 34 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से रूरा के भटौली में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती थे। इसके अलावा रूरा स्टेट बैंक मैनेजर के अलावा जिले में 34 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

रूरा भटौली में 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे। इसके अलावा उन्हें दूसरी गंभीर बीमारी भी थी। स्वजन ने कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने पीपीई किट उनके स्वजन को दी जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। भटौली गांव में लखनऊ से लौटे सहकारिता कर्मी एंटीजन किट में पॉजिटिव पाए गए। वहीं स्टेट बैंक के मैनेजर पॉजिटिव मिलने पर रूरा सीएचसी टीम के मयंक तिवारी व मधुकर पाल ने बैंक में मौजूद ग्राहक व अन्य सभी कर्मियों की जांच की। नगर पंचायत ने पूरी बैंक को सावधानी से सैनिटाइज किया। यहां पर एंटीजन किट से जांच की गई तो एक महिला व एक पुरूष कर्मचारी भी संक्रमित मिल गए। इससे अफरातफरी मच गई। ग्राहकों की भीड़भाड़ होने के कारण तत्काल बैंक को सील कर दिया गया। यहां पर 25 लोगों की जांच की गई। उधर, डेरापुर सीएससी में 11 अप्रैल को हुए आरटीपीसीआर की जांच में मरहाना गांव तीन युवक, केशवा खेड़ा का एक, उमरी बुजुर्ग गांव के दो व सरगांव खुर्द गांव का एक युवक जांच में संक्रमित मिले। डॉक्टर की सलाह पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। डेरापुर सीएससी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वजन के सैंपल लिए गए हैं। संपर्क में रहे लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा चिटिकपुर में युवक व बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले। रसूलाबाद में युवती, अकबरपुर गांधी नगर में युवती, मूसानगर व सिकंदरा में दो युवक संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य जगह संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि 34 लोग संक्रमित मिले हैं। अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी लोग करें।

chat bot
आपका साथी