आज रात आठ बजे से 35 घंटों के लिए लगा कोरोना क‌र्फ्यू

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में शि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:14 PM (IST)
आज रात आठ बजे से 35 घंटों के लिए लगा कोरोना क‌र्फ्यू
आज रात आठ बजे से 35 घंटों के लिए लगा कोरोना क‌र्फ्यू

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे के लिए कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी। डीएम ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शासन के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता व एल 1 व एल 2 अस्पताल में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है। वहीं शासन के निर्देशों के तहत जिले में शनिवार रात आठ बजे से कोरोना क‌र्फ्यू लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से 35 घंटे का क‌र्फ्यू लगाया गया है, जिससे सोमवार सुबह सात बजे तक लागू किया गया है। क‌र्फ्यू के दौरान पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिग पार्टियों, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों के अलावा अन्य लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही जिले में अग्निशमन, नगर पंचायत व नगर पालिका व ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मास्क को अनिवार्य किया गया है। जिला प्रशासन ने बिना मास्क के पहली बार पकड़े जाने पर एक हजार व दोबारा पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस को भीड़भाड़ व चौराहों सहित अन्य स्थानों पर चेकिग करने मास्क अनिवार्यता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम जेपी सिंह ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे के लिए क‌र्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी