कोरोना क‌र्फ्यू : दिनभर चला सफाई व सैनिटाइजेशन का काम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात पूरे जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए रविवार को अभिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:04 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू : दिनभर चला सफाई व सैनिटाइजेशन का काम
कोरोना क‌र्फ्यू : दिनभर चला सफाई व सैनिटाइजेशन का काम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पूरे जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए रविवार को अभियान चलाकर सफाई काम व सैनिटाइजेशन किया गया। नगर पालिका, नगर पंचायत व ब्लॉक कर्मी व सफाई कर्मियों ने दिनभर मेहनत की और सड़क व नालियों को साफ किया।

मूसानगर नगर पंचायत में करीब 24 मोहल्लों में सफाई व सैनिटाइजेशन का काम किया गया। नालियों से सिल्ट निकाली गई तो कूड़ा साफ किया गया। नगरपालिका झींझक के 25 वाडरें में अभियान चलाया गया। ईओ झींझक रामअचल कुरील ने बताया कि सभी वार्ड में सैनिटाइजेशन किया गया है। रसूलाबाद क्षेत्र में शनिवार रात से ही सफाई काम शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिग भी की गई। सिकंदरा नगर पंचायत के पटेल चौक चौराहा, मुगल रोड, नगर पंचायत रोड, पुराना बाजार बिल्हौर, बस अड्डा मोहम्मद नगर, आजाद नगर, हरिहरपुर रोड, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर व गांधीनगर समेत सभी वार्ड में सफाई कर्मियों ने नालियों से गंदगी साफ की। मशीन लगाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मी नूर अहमद, अवधेश, महेश, रमेश, मिथुन, माया, रूबी व पिकी जैसी कोरोना योद्धाओं ने अलग अलग टीम बनाकर देरशाम तक मेहनत की। उन लोगों का कहना था कि कोरोना खत्म हो यही हम चाहते हैं। हमारी भी जिम्मेदारी है कि सफाई व बाकी काम से लोगों को सुरक्षित रखे। इसी तरह अकबरपुर नगर पंचायत के अलावा सभी गांव में सैनिटाइजेशन कराया गया। सीडीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि सभी गांव व ब्लॉक में सैनिटाइजेशन व सफाई काम अभियान चलाकर किया गया है। सभी से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें व खुद को सुरक्षित रखें।

chat bot
आपका साथी