वैक्सीन लगवाने के बाद हो समस्या तो टोल फ्री नंबरों पर करें संपर्क

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड वैक्सीनेशन के दौरान जिन लोगों ने शनिवार को टीका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:27 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने के बाद हो समस्या तो टोल फ्री नंबरों पर करें संपर्क
वैक्सीन लगवाने के बाद हो समस्या तो टोल फ्री नंबरों पर करें संपर्क

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड वैक्सीनेशन के दौरान जिन लोगों ने शनिवार को टीका लगवाया था उनकी किसी भी समस्या समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर पर मदद लेने की सुविधा प्रदान की है। वैसे वैक्सीनेशन के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को इसके व्यवहारिक लक्षणों से अवगत करा दिया गया था। 250 लोगों के टीकाकरण केबाद किसी को विशेष दिक्कत नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर सलाह लेने के निर्देश दिए हैं। जिले में कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ शनिवार को जोर शोर से हुआ था। पहले चरण के तहत जिले के तीन केंद्रों जिला अस्पताल अकबरपुर, सीएचसी पुखरायां व सीएचसी झींझक में टीकाकरण हुआ। प्रत्येक केंद्र को 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया था। पहले चरण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर टीका लगवाया था। लक्ष्य के सापेक्ष 250 स्वास्थ्य कर्मियों ने केंद्रों पर जाकर टीका लगवाया। वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाह से पर्दा हटाने के लिए वैक्सीनेशन कक्ष में सहायक वैक्सीनेटर में टीका के व्यवहारिक लक्षणों इंजेक्शन स्थल पर दर्द या सूजन, हल्का बुखार, बेचैनी, हरारत व दाने की समस्या हो सकती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है, यह आम बात है और एक संकेत है कि टीका अपना कार्य कर रहा है। केंद्र, प्रदेश व जिले ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की को बाद भी किसी प्रकार की दिक्कत आने पर मदद के लिए निश्शुल्क हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि शनिवार को प्रथम चरण के तहत 100 पुरुष व 150 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। किसी को विशेष परेशानी नहीं हुई थी फिर भी विभाग सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है। घर पहुंचने के बाद भी किसी स्वास्थ्य कर्मी को दिक्कत होती है तो उसके समाधान के लिए टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075, प्रदेश 104 व जिला स्तर कोविड कमांड सेंटर 8400623011 पर फोन कर समाधान लिया जा सकता है। यह नंबर वैक्सीन लगवाने वाले कर्मचारियों को मिले कार्ड में भी अंकित है।

chat bot
आपका साथी