राजपुर द्वितीय सीट पर रहा असमंजस

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर मतगणना केंद्र पर जिला पंचायत के राजपुर द्वितीय सीट के भाजपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:30 PM (IST)
राजपुर द्वितीय सीट पर रहा असमंजस
राजपुर द्वितीय सीट पर रहा असमंजस

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर मतगणना केंद्र पर जिला पंचायत के राजपुर द्वितीय सीट के भाजपा समर्थित प्रत्याशी संध्या राजपूत व निर्दलीय प्रत्याशी उषा कटियार के बीच आखिरी में बहुत कम वोटों से जीत हार का मामला रह गया था। जहां पर संध्या राजपूत ने दो डिब्बों के वोट की गिनती न कराए जाने का मतदान कर्मियों पर आरोप लगा हंगामा किया किसी तरह उसे शांत कराया गया। मामले मे जीत का प्रमाण पत्र किसी को नहीं दिया गया है और जिलाधिकारी कार्यालय में दोनों पक्षों को भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक परिणाम नहीं आ सका था।

राजपुर जिला पंचायत द्वितीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत की पत्नी संध्या राजपूत व निर्दलीय उषा कटियार के बीच जीत हार कांटे की टक्कर चल रही थी।भाजपा प्रत्याशी संध्या राजपूत को आखरी तक 4912 मत मिले थे जबकि उषा कटियार को 5268 के मत निकले। उसी दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी संध्या राजपूत ने मतगणना कर्मियों पर आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया कि 56 एवं 57 नंबर डिब्बे के मत पत्रों की गिनती नहीं कराई गई। बिना गिनती के ही प्रत्याशी को जिताया गया है फिलहाल हंगामा देख मतगणना कर्मियों ने किसी भी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। मतगणना अधिकारी अरविद कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों के मामले को जिलाधिकारी कार्यालय भेजा है क्या निर्णय होगा। जीत का प्रमाण पत्र वहीं से दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी