अवैध कब्जे को लेकर राज्य सूचना आयोग में लगाई फरियाद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आवासीय भूमि पर करीब 255 लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:16 PM (IST)
अवैध कब्जे को लेकर राज्य सूचना आयोग में लगाई फरियाद
अवैध कब्जे को लेकर राज्य सूचना आयोग में लगाई फरियाद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आवासीय भूमि पर करीब 255 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। मामले को लेकर कस्बा निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब राज्य सूचना आयोग से मामले की शिकायत की है।

अकबरपुर कस्बे के अशोक नगर निवासी जनसूचना कार्यकर्ता बाबू सिंह ने एक पूर्व चेयरमैन, मिल मालिक सहित कस्बे के 255 लोगों पर नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया गया है। मामले को लेकर उन्होंने 27 जून 2020 को तत्कालीन जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों से भी भूमि को कब्जामुक्त कराने की शिकायत की गई। इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। मार्च 2021 में जनसूचना अधिकार के तहत कब्जेदारों की सूचना मांगी। सूचना न मिलने पर उन्होंने प्रथम अपील की इसके बाद 21 अगस्त को समाधान दिवस में डीएम जेपी सिंह से मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही अब राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील की है।

chat bot
आपका साथी