शिकायतकर्ता निवर्तमान प्रधान को बताया 'मृत', समस्या जिंदा

- आइजीआरएस पोर्टल पर गांव में जलभराव की शिकायत पर ब्लॉक कर्मियों का कारनामा - जांच रिपा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 09:21 PM (IST)
शिकायतकर्ता निवर्तमान प्रधान को बताया 'मृत', समस्या जिंदा
शिकायतकर्ता निवर्तमान प्रधान को बताया 'मृत', समस्या जिंदा

- आइजीआरएस पोर्टल पर गांव में जलभराव की शिकायत पर ब्लॉक कर्मियों का कारनामा

- जांच रिपोर्ट में लिखा-हो चुकी है मौत, दोबारा शिकायत पर सामने आया सच

संवाद सहयोगी, झींझक (कानपुर देहात) : आइजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के प्रति जिम्मेदार कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी झींझक ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में जलभराव की शिकायत करने पर सामने आई है। ब्लॉक कर्मियों ने शिकायत के बाद समस्या का निस्तारण तो किया नहीं, उल्टे निवर्तमान प्रधान को ही मृत बताकर जांच रिपोर्ट भेज दी। कुछ समय बाद जब दोबारा शिकायत हुई तो ये सच सामने आया। अब मामले की जांच शुरू हुई है।

झींझक ब्लॉक अंतर्गत पिपरी पतरहार निवासी निवर्तमान प्रधान आशा संजय सिंह ने बताया कि गांव में नन्हे के मकान के सामने से संतोष के घर के बाहर तक जल भराव रहता है। बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत 11 जनवरी को भेजी थी। समस्या का निस्तारण नहीं होने पर 24 जनवरी को सीडीओ से फिर शिकायत की। इस पर उन्होंने सात दिनों के अंदर समस्या निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके बाद ब्लॉक कर्मियों ने ग्राम प्रधान की मौत होने के कारण सभी कार्य बंद होने का हवाला देते हुए रिपोर्ट लगा दी कि इसी वजह से काम नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता के होश उड़ गए कि समस्या सुधरी नहीं और उनकी ही मौत की फर्जी रिपोर्ट भी लगा दी गई। निवर्तमान ग्राम प्रधान ने बताया कि आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत को लेकर जिम्मेदार कार्यालय में बैठकर ही जांच कर रहे हैं। एडीओ पंचायत रजनीश वर्मा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर फर्जीवाड़ा करने वाले पर कार्रवाई होगी।

------

मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कराकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ दिनेश चंद्र, डीएम

chat bot
आपका साथी