ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएमओ नहीं बना पा रहे एस्टीमेट

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना रोकथाम के लिए बनी टीम 9 की समीक्षा बैठक रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:06 PM (IST)
ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएमओ नहीं बना पा रहे एस्टीमेट
ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएमओ नहीं बना पा रहे एस्टीमेट

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना रोकथाम के लिए बनी टीम 9 की समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जहां सीडीओ सौम्या पांडेय ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए अभी तक सीएमओ के एस्टीमेट बनाकर न देने पर नाराजगी जताई। उन्हें रिमांइडर पत्र भेजा गया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एल-1 हॉस्पिटल में कुल पांच मरीज भर्ती हुए व एल-2 हॉस्पिटल में कुल 19 मरीज भर्ती हुए। प्राइवेट कोविड अस्पताल की जानकारी देते हुए बताया कि गौरी हास्पिटल में 18 मरीज व अनंतराज में छह कोविड मरीज भर्ती हैं। वहीं जिला अस्पताल पुरुष सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में चार वेंटिलेटर सक्रिय हैं, व अन्य एचआर व ऑक्सीजन की कमी से असक्रिय हैं जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि जो असक्रिय वेंटिलेटर हैं उन्हें सक्रिय करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की गई कि दो विधायकों ने 50 -50 लाख रुपये ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाने के लिए दिए हैं जिस पर सीएमओ को ऑक्सीजन प्लांट के एस्टीमेट बनाना था, लेकिन तीन बार कहने पर भी अभी तक यह काम नहीं हो सका है। जल्द से जल्द एस्टीमेट दें, जिससे काम शुरू किया जा सके। वहीं एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि सभी हॉटस्पॉट स्थानों में सैनिटाइजेशन करा दिया गया है व डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोशाला के लिए पशुओं के लिए भूसा खरीद में बीडीओ का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इस पर सीडीओ ने बीडीओ के इस लापरवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं कि भूसा खरीद को सहयोग करें। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल को निर्देशित किया कि सभी गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों का गेहूं खरीदा जाए व सभी गेहूं क्रय केंद्र खुले इस बात को सुनिश्चित किया जाए।

chat bot
आपका साथी