अभ्युदय योजना के शुभारंभ पर सीएम ने बच्चों को दिया संदेश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अब ग्रामीण व गरीब परिवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 07:28 PM (IST)
अभ्युदय योजना के शुभारंभ पर सीएम ने बच्चों को दिया संदेश
अभ्युदय योजना के शुभारंभ पर सीएम ने बच्चों को दिया संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अब ग्रामीण व गरीब परिवार के युवा भी तरक्की की राह पकड़ेंगे। निश्शुल्क कोचिग की सुविधा मिलने से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वह भी अधिकारी बन देश व समाज की सेवा कर सकेंगे। अभ्युदय योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये कलेक्ट्रेट एनआइसी में छात्रों को यह संदेश दिया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, सीडीओ सौम्या पांडेय की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन माध्यम न होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अधिकारी बन समाज व देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन परिस्थिति वश चाहकर भी वह आगे नहीं बढ़ पाते। अभ्युदय योजना के तहत उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वह निश्शुल्क कोचिग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। कार्यक्रम में डीएम व सीडीओ ने छात्रों से भी बात की और उनसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में पूछा। इस पर अकबरपुर महाविद्यालय के छात्र प्रियांशू पांडेय, शिवम व प्रवीन कुमार मिश्रा ने नीट की तैयारी करने के बारे में बताया। वहीं अन्य छात्र छात्राओं से भी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने छात्र-छात्राओं से पुस्तकालय हेतु पुस्तकों आदि के लिए छात्र-छात्राओं से सूची उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान महाविद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं के साथ ही एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार मौजूद रहे। वहीं राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. श्याम मनोहर पांडेय, डॉ. संजू, अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर के प्रवक्ता डॉ. रवींद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी