शौचालयों की सफाई व मानदेय समेत अन्य मांग को आवाज की बुलंद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ग्राम प्रधानों न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:19 PM (IST)
शौचालयों की सफाई व मानदेय समेत अन्य मांग को आवाज की बुलंद
शौचालयों की सफाई व मानदेय समेत अन्य मांग को आवाज की बुलंद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ग्राम प्रधानों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय माती में आवाज बुलंद की। सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपकर समाधान की मांग की।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम संगठन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित शर्मा के निर्देश पर ग्राम प्रधानों की जनहितकारी मांगों को लेकर माती मुख्यालय में ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्र के नेतृत्व में जिले के ग्राम प्रधानों ने 19 सूत्री मांग पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रधानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायत असेवा की सचिव प्राची सचान का व्यवहार सही नहीं होने के कारण विकास कार्यों को कराने में दिक्कत आ रही है। मलासा ब्लाक की मोहम्मदपुर ग्राम सभा में लेखपाल के पंचायत घर का प्रस्ताव नहीं किए जाने का आरोप लगा सुधार कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष अरविद दीक्षित बब्बन ने 19 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करते हुए सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई, प्रधानों का मानदेय, विकास कार्यों में आ रही बाधाओं से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सीएम से समाधान कराने की मांग की। वहीं ब्लाक अध्यक्ष मलासा राकेश कुमार ने कहा कि समस्या समाधान के लिए डटकर संघर्ष किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष डेरापुर शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मलासा राकेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष रसूलाबाद अर्जुन सिंह, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, नम्रता देवी, ओंकार सिंह, नारायण चतुर्वेदी, संजय सिंह, विनोद द्विवेदी, संतोष, इम्तियाज अहमद, सुजीत कटियार, चंद्रशेखर द्विवेदी, संजय गुता, देव प्रकाश पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी