गांवों में कराई सफाई, लापरवाही पर सफाई कर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मैथा तहसील के तीन गांव में सफाई अभियान चलाया गया। जहां गंद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:57 PM (IST)
गांवों में कराई सफाई, लापरवाही पर सफाई कर्मी निलंबित
गांवों में कराई सफाई, लापरवाही पर सफाई कर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मैथा तहसील के तीन गांव में सफाई अभियान चलाया गया। जहां गंदगी साफ करने के साथ ही सैनिटाइजेशन कराया गया। वहीं एक गांव में काम में लापरवाही मिलने पर सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया।

टोडरपुर गांव में बुधवार को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह गए जहां सफाई की व्यवस्था ठीक दिखी, लेकिन ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत कर कहा कि पंचायत भवन के पास बना हुआ सरकारी हैंडपंप खराब हो गया है और उसमें पानी कम निकल रहा है। इसके लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया वह दो दिन के अंदर इसको पूरी तरह से ठीक करा दें ताकि सहूलियत रहे। गांव में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की कार्यों को भी नियमित कराया जाए साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वे पल्स ऑक्सीमीटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों को हमेशा ठीक रखें, जिससे कोविड-19 के मरीजों की पहचान करने में कोई दिक्कत न आए। इसके बाद जिला पंचायती राज अधिकारी ने मलिकपुर गांव का दौरा किया यहां पर सामुदायिक शौचालय की स्थिति का जायजा लिया उसमें कुछ कमियां पाने पर उन्होंने उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया, इसके साथ ही उन्होंने वहां नियुक्त सफाई कर्मी सुनील कुमार को पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए नहीं पाया और उपकरण भी नहीं थे। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया। ग्राम सचिव शशि बाजपेयी के काम के प्रति उदासीनता को देखते हुए उनका मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अनूपपुर गांव गए और वहां उन्होंने साफ सफाई की पूरी व्यवस्था देखी, वहां नल की टोटी के खराब होने पर उन्होंने तत्काल उसे सही कराया।

chat bot
आपका साथी