सिविल सर्विसेज डे : जज्बे से कोरोना को मात देने में जुटे युवा अधिकारी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना महामारी ने पूरा जीवन उथल पुथल कर दिया है और ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:20 PM (IST)
सिविल सर्विसेज डे : जज्बे से कोरोना को मात देने में जुटे युवा अधिकारी
सिविल सर्विसेज डे : जज्बे से कोरोना को मात देने में जुटे युवा अधिकारी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना महामारी ने पूरा जीवन उथल पुथल कर दिया है और जनता को बचाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधे पर आ गई है। ऐसे ही जिले के दो अधिकारी एसपी आइपीएस केशव कुमार चौधरी व सीडीओ आइएएस सौम्या पांडेय हैं जो पूरी जान से मेहनत कर इस बीमारी की रोकथाम में लगे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं।

2009 बैच के आइपीएस दरभंगा बिहार निवासी केशव कुमार चौधरी इस समय दोहरी भूमिका में हैं और एक तरफ पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराना है तो दूसरी तरफ कोरोना से भी जनता को बचाकर रखना है। वह खुद सड़क पर उतरकर व थानों के निरीक्षण के दौरान मातहतों को निर्देश दे रहे कि कोविड संक्रमण के लिए प्रभावी कार्रवाई करें व मास्क वितरण के अलावा जो मास्क न लगाया हो उस पर भी कार्रवाई हो। उनके निर्देश पर ही जिले के सभी थानों की पुलिस ने व्यापक मास्क वितरण अभियान चला रखा है। वह कहते हैं कि पहली जिम्मेदारी जनता की सेवा करना है और इसमें सुकून मिलता है। वहीं 2017 बैच की आइएएस सौम्या पांडेय ने ब्लॉकवार टीम बनाकर गांव-गांव सैनिटाइजेशन व सफाई काम को तेजी से जिले में चलाया है और इसकी निगरानी भी रख रही हैं। ड्यूटी के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गईं और होम आइसोलेट हैं, लेकिन जनता की सेवा का जज्बा उनका कम नहीं हुआ है। घर से ही वह वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की रोजाना बैठक लेती हैं और कोरोना को किस तरह से रोका जाए, प्रवासियों के रोजगार के लिए मनरेगा से तेजी से काम दिलाना समेत कई काम में जुटी हैं। वह कहती हैं कि ड्यूटी की पहली जिम्मेदारी जनता है और इनके लिए ही हमें अच्छे से काम करना है।

chat bot
आपका साथी