बच्चे ने खेल-खेल में लगाई आग, गृहस्थी राख

संवाद सूत्र शिवली झम्मानिवादा गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे ने माचिस से अपने चाचा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:13 PM (IST)
बच्चे ने खेल-खेल में लगाई आग, गृहस्थी राख
बच्चे ने खेल-खेल में लगाई आग, गृहस्थी राख

संवाद सूत्र, शिवली : झम्मानिवादा गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे ने माचिस से अपने चाचा के छप्पर में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 18 हजार नकद के अलावा गृहस्थी राख हो गई।

ढाकन शिवली गांव के मजरा झम्मानिवादा गांव निवासी रामनारायण का छह वर्षीय पुत्र अंकित सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर माचिस लेकर बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में अंकित ने माचिस की तीली जलाकर अपने चाचा रामसनेही के छप्पर पर फेंक दी। इससे आग की लपटें उठने लगीं। शोर मचाते हुए लोग वहां से भागे। आसपास के लोग भी जुटे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। करीब एक घंटे में आग बुझाने में सफलता मिल सकी। रामसनेही ने बताया कि घर में 18 हजार नकद रखे थे वह जल गए। इसके अलावा राशन, बर्तन, कपड़ों के अलावा अन्य घरेलू सामान जल गया है। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि ने बताया कि झम्मानिवादा गांव में आग लगने की जानकारी मिली है। लेखपाल को क्षति का आकलन करने भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी