स्कूलों से बच्चे नदारद, नहीं बंटे फल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: विद्यालयों को कन्वर्जन मनी आवंटित होने के बाद भी एमडीएम व्यव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 12:56 AM (IST)
स्कूलों से बच्चे नदारद, नहीं बंटे फल
स्कूलों से बच्चे नदारद, नहीं बंटे फल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: विद्यालयों को कन्वर्जन मनी आवंटित होने के बाद भी एमडीएम व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है। निरीक्षण में कई विद्यालयों में फलों का वितरण न होने व गुणवत्ता हीन एमडीएम बनने की पुष्टि हुई। समन्वयक ने जांच रिपोर्ट बीएसए और डीएम को भेजी है।

एमडीएम जिला समन्वयक दीपा शुक्ला के अनुसार सोमवार को निरीक्षण में अकबरपुर ब्लाक के प्रथमिक विद्यालय रूरा में 96 बच्चे पंजीकृत पाए गए। एमडीएम रजिस्टर में 36 बच्चे मौजूद दर्शाए गए थे जबकि नरीक्षण के दौरान केवल 25 बच्चे ही मिले। विद्यालय में फल वितरण की जगह पर आलू की रसेदार सब्जी और रोटी बनवाई गई थी। सब्जी भी गुणवत्ता युक्त नहीं थी। खुमानपुर विद्यालय में केवल दो बच्चे मौजूद मिले। झींझक के उच्चप्राथमिक जोगीडेरा विद्यालय में 25 बच्चे पंजीकृत हैं इसके विपरीत एक भी बच्चा मौजूद नहीं मिला। प्राथमिक विद्यालय जोगीडेरा में 36 पंजीकृत बच्चों कोई मौजूद नहीं था पर 36 केलों का वितरण दर्शाया गया था। उच्चप्राथमिक राजपुर में पंजीकृत 63 बच्चों में उपस्थित शून्य थी। इंचार्ज शिक्षक पूजा दिवाकर बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय राजपुर की मड़ैया में 35 में शून्य, प्राथमिक विद्यालय राजपुर में 53 में 15 बच्चे थे और यहां आलू की सब्जी बनवाई गई थी। प्राथमिक विद्यालय सड़रामऊ में 130 बच्चों में से केवल 37 व प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में 62 में से केवल 2 बच्चे मौजूद पाए गए। यहां एक साल से एमडीएम नहीं बना था। एमडीएम समन्वयक ने बताया कि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर स्कूलों में पाए गए बच्चों के अनुपात में ही परिवर्तन राशि का आवंटन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी