वक्त की आवाज में बच्चों ने प्रसारित किया कार्यक्रम

संवाद सूत्र शिवली सामुदायिक रेडियो स्टेशन वक्त की आवाज 91.2 एफएम बैरी दरियाव में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:25 PM (IST)
वक्त की आवाज में बच्चों ने प्रसारित किया कार्यक्रम
वक्त की आवाज में बच्चों ने प्रसारित किया कार्यक्रम

संवाद सूत्र, शिवली : सामुदायिक रेडियो स्टेशन वक्त की आवाज 91.2 एफएम बैरी दरियाव में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने प्रसारण कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली।।

वक्त की आवाज की स्टेशन मैनेजर राधा शुक्ला ने बच्चों को बताया कि भारत में बाल दिवस 1964 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद से मनाया जाने लगा। सर्वसहमति से ये फैसला लिया गया कि नेहरू जी के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाएगा। वक्त की आवाज 91.2 एफएम में बाल दिवस पर बच्चों ने प्रसारण के साथ राष्ट्रीय गीत गाए, कविताएं सुनाई और अंताक्षरी भी खेली। इस मौके पर अमन और काजल ने प्रसारण किया और आरजे की भूमिका संभाली। रिजवान, एरम, साक्षी, विजय आर्यन, अमन, अवनी आदि बच्चों ने अंताक्षरी के माध्यम से राष्ट्रीय गीत गाए। इस अवसर पर वक्त की आवाज के आरजे हरी और करिश्मा ने बच्चों को प्रसारण करने का तरीका भी बताया ।

chat bot
आपका साथी