मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया रेल ट्रैक दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर झांसी से भीमसेन के मध्य चल रहे ट्रैक दोहरीकरण कार्य को लेकर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:01 PM (IST)
मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया रेल ट्रैक दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण
मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया रेल ट्रैक दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : झांसी से भीमसेन के मध्य चल रहे ट्रैक दोहरीकरण कार्य को लेकर मंगलवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त ने व्यवस्था देखी। चौरा से मलासा स्टेशन तक उन्होंने ट्राली से ट्रैक की जांच की साथ ही जल्द ही मेमू चालू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

चौरा स्टेशन से मलासा स्टेशन के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य आरवीएनएल संस्था की ओर से किया जा रहा है। संस्था की ओर से कार्य पूर्ण होने के सूचना के बाद रेल विभाग के मुख्य संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ ने विभागीय अधिकारियों के साथ ट्रैक का निरीक्षण किया। नई रेल पटरियां, प्लेटफार्मों पर बनाए गए नए स्टेशन, कार्यालयों में अत्याधुनिक पैनल रूम, बैटरी रूम व फोन सिग्नल के पास रेल पटरियों पर बने क्रास ओवर ज्वाइंट का निरीक्षण किया। चौरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों व स्टेशन मास्टर कक्ष, प्लेटफार्मों का निरीक्षण करने के बाद मुख्य संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ ने विभागीय अधिकारियों के साथ ट्राली में बैठकर चौरा से पुखरायां स्टेशन तक रेल पटरियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य संरक्षा आयुक्त रास्ते में पड़ने वाली अधिकांश रेल क्रासिग पर रुके और पटरियों का जायजा लिया। पुखरायां रेलवे स्टेशन के दक्षिणी होम सिग्नल के पास रुक कर ट्रैक के चेंजर क्रासओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने सामने क्रासओवर को चलाकर रेल लाइन बदलने वाली मशीन को देखा। इसके बाद पुखरायां व मलासा स्टेशन के पैनल कक्ष, बैटरी कक्ष, स्टेशन मास्टर कार्यालयों के साथ ही परिचालन व सुरक्षा के अभिलेख भी देखे। इस दौरान डीआरएम संदीप माथुर, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक एसके त्रिपाठी, एसडीसीएम नवीन दीक्षित, डीईएन डीके जैन, वरिष्ठ खंड अभियंता व‌र्क्स एके गुप्ता, खंड अभियंता वीके श्रीवास्तव, पुखरायां स्टेशन प्रबंधक वीके प्रजापति, मलासा स्टेशन प्रबंधक केके दीक्षित, एएसएम पीके पासवान, संजय यादव मौजूद रहे। डीआरएम संदीप माथुर ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा चौरा से मलासा स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। उनकी सहमति मिलने के बाद ही इन दोनों स्टेशनों के बीच किए गए रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान डाली गई नई पटरियों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी