सीडीओ के निरीक्षण में असालतगंज गोशाला में मिली अव्यवस्था

जागरण संवाददाता कानपुर देहात पशु आश्रय स्थल की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को सीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:36 PM (IST)
सीडीओ के निरीक्षण में असालतगंज गोशाला में मिली अव्यवस्था
सीडीओ के निरीक्षण में असालतगंज गोशाला में मिली अव्यवस्था

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पशु आश्रय स्थल की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को सीडीओ ने असालतगंज गोशाला का औचक निरीक्षण किया। चाहरदीवारी, खड़ंजा, पानी टंकी सहित अन्य अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और पशुओं के लिए अतिरिक्त शेड निर्माण के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने असलातगंज गोशाला का औचक निरीक्षण

किया। पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रीती शाक्य, पशुधन प्रसार अधिकारी शिव सागर कुशवाहा आदि कर्मचारी उपस्थित मिले। सर्दी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न मिलने पर उन्होंने अतिरिक्त शेड निर्माण कराने के निर्देश दिए। वहीं पानी की टंकी, सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मौके पर 191 पशु हैं, जिन्हें हरा चारा, चोकर दिया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि गोशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगाया जाए, जिसमें उनके मोबाइल नंबर भी अंकित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। गोशाला के बाहर खड़ंजा सही न होने पर उन्होंने निर्माण के साथ लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

chat bot
आपका साथी