चमका लोदीपुर गांव तो मिला सीएम पंचायत पुरस्कार

संवाद सूत्र रनियां सरवनखेड़ा ब्लॉक का लोदीपुर गांव में विकास कार्यों को बहुत ही बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 05:39 PM (IST)
चमका लोदीपुर गांव तो मिला सीएम पंचायत पुरस्कार
चमका लोदीपुर गांव तो मिला सीएम पंचायत पुरस्कार

संवाद सूत्र, रनियां : सरवनखेड़ा ब्लॉक का लोदीपुर गांव में विकास कार्यों को बहुत ही बेहतर ढंग से कराया गया। इस गांव में योगा पार्क, चमचमाती सड़कें, पंचायत भवन व मॉडल स्कूल के अलावा कई काम मिल जाएंगे। ग्रामीण भी इन कामों से काफी खुश है। इन विकास कार्य के चलते ही बीते वर्ष सीएम पंचायत पुरस्कार के तहत तीन लाख की धनराशि मिली।

पांच वर्ष के भीतर गांव में काफी काम तेज गति से किए गए हैं। यहां पर लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए योगा पार्क बनाया गया है जहां टहलने के साथ ही बच्चों को खेलने को भी मिल जाता है इसके अलावा लोग योग कर निरोगी रहते हैं। वहीं ज्यादातर सड़के सीसी व इंटरलॉकिग युक्त हो चुकी हैं और पुराना प्राइमरी स्कूल भी अब मॉडल बन चुका है। यहां भी बेहतर बागवानी, इंटरलॉकिग के साथ ही किचन व टाइल्स का काम कराया गया। नवनिर्मित पंचायत भवन को भी आकर्षक रूप दिया गया हैं जहां प्रधान, सचिव व ग्राम समिति सदस्य बैठकर गांव के विकास की योजना बनाते हैं। सामुदायिक शौचालय के साथ ही मवेशियों के लिए कैटल शेड भी बनाया गया है। यहां के निवर्तमान प्रधान शिवशंकर कश्यप कहते हैं कि ग्रामीणों के लिए काम करना ही जीवन का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से गांव सम्मानित हुआ तो बहुत ही खुशी हुई थी।

क्या कहते हैं लोग

हमारे गांव में काफी काम किया गया है और यहां पर बाहर से आने वाले लोग भी देखकर इसकी तारीफ करते हैं। पहले के मुकाबले सड़कों की मरम्मत व निर्माण भी तेजी से किया गया। - सुरेंद्र

योग पार्क व पंचायत भवन बहुत ही अच्छे बने हैं। मॉडल स्कूल अब बच्चों को लुभाता है और देखने में भी आकर्षक लगता है। इसी तरह आगे भी गांव का विकास हो हम लोग यही मंशा रखते हैं। - कैलाश सविता

chat bot
आपका साथी