बाल सेवा योजना के तहत 12 बच्चों को सौंपे गए प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कलेक्ट्रेट में गुरुवार को उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:49 PM (IST)
बाल सेवा योजना के तहत 12 बच्चों को सौंपे गए प्रमाण पत्र
बाल सेवा योजना के तहत 12 बच्चों को सौंपे गए प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कलेक्ट्रेट में गुरुवार को उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर 12 बच्चों को प्रमाण पत्र सौंपा गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोनों विधायक ने कहा कि सरकार बच्चों के प्रति चितित है और इस योजना से उनका बहुत लाभ होगा व किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चों के पालन, पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु चार हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा। 18 वर्ष के होने तक यह दिया जाएगा। अटल आवास योजना के तहत बने भवनों में यदि वह पढ़ाई करना चाहते है तो उन्हें इसकी सुविधा दी जायेगी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने की सुविधा दी जायेगी। प्रथम चरण में 25 बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा, जबकि द्वितीय चरण में 27 बच्चों को लाभ दिया जायेगा। डीएम जेपी सिंह ने कहा कि इन बच्चों को किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो, परेशानी न हो, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन पूरी तरह से उठाएगा। यह बच्चे अपने आपको अकेला न महसूस करें हम सभी साथ है। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने किया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र ओझा, महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रिचा तिवारी, अंजली, विशाखा वर्मा रहीं।

chat bot
आपका साथी