धान की गुणवत्ता जांच को केंद्रीय टीम ने खरीद केंद्रों की किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बारिश के दौरान जिले में उत्पादित धान की गुणवत्ता खराब हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:38 PM (IST)
धान की गुणवत्ता जांच को केंद्रीय टीम ने खरीद केंद्रों की किया निरीक्षण
धान की गुणवत्ता जांच को केंद्रीय टीम ने खरीद केंद्रों की किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बारिश के दौरान जिले में उत्पादित धान की गुणवत्ता खराब हो गई थी, जिस पर खाद्य विपणन विभाग की ओर से नवंबर में रिपोर्ट भेजी गई थी। मंगलवार को दिल्ली से पहुंचे क्षेत्रीय निदेशक ने रनियां, अकबरपुर, मैथा व भोगनीपुर धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इसके साथ ही धान की गुणवत्ता जांच के लिए किसानों की ओर से लाए धान का नमूना संग्रहित किया।

क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद कुमार सिंह, आरके बराला सहित तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने मंगलवार को धान खरीद केंद्रों में गुणवत्ता जांची। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में भारी बारिश के कारण धान की गुणवत्ता खराब हो गई थी। वहीं काफी मात्रा में धान काला पड़ गया था। इस पर नवंबर माह में शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, साथ ही किसानों के लिए राहत की मांग की गई थी। इस पर केंद्रीय टीम ने धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों से जानकारी ली। इसके साथ ही धान की गुणवत्ता को लेकर नमूने भी संग्रहित किए हैं, जिसे जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नमूना पास होने पर जिले के किसानों को करीब तीन से चार फीसद तक की राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी