सीडीओ की चौपाल में लगी एक्सईएन की क्लास

सीडीओ की चौपाल में लगी एक्सईएन की क्लास शिवली के अनूपपुर गांव में अधूरे विकास कार्यो को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:43 PM (IST)
सीडीओ की चौपाल में लगी एक्सईएन की क्लास
सीडीओ की चौपाल में लगी एक्सईएन की क्लास

संवाद सूत्र, शिवली : अनूपपुर गांव में राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सीडीओ सौम्या पांडेय ने गांव में चौपाल लगाई। अब तक अधूरे विकास कार्यों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को फटकार लगाई और 28 फरवरी तक सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर सीडीओ सौम्या पांडेय ने एसडीएम रामशिरोमणि से गांव के कुपोषित बच्चों के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने बच्चों के ठीक हो जाने की जानकारी दी। सीडीओ ने बीडीओ सच्चिदानंद को गांव की सभी विधवा महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को चिह्नित कर उनकी तत्काल पेंशन बनवाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना से गांव के स्वीकृत शौचालयों के बारे में जानकारी ली। एडीओ पंचायत ने उन्हें बताया कि गांव में कुल 72 शौचालय स्वीकृत हैं, जिसमें 64 पूर्ण हो चुके हैं व मौजूदा समय पर 8 शौचालयों का निर्माण चल रहा है। सीडीओ ने 28 फरवरी तक सभी शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं अन्य विकास कार्यों की गति धीमी देख सीडीओ नाराज हो गईं। इस पर उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण के अधिशासी अभियंता वीके मिश्रा को फटकार लगाई और कहा कि तेजी से काम कराएं वरना कार्रवाई होगी। डीडीओ गोरखनाथ, एसडीएम व बीडीओ से दिन रात यहां रुककर 28 फरवरी तक सभी काम को पूरा कराने की बात कही। वहीं गांव की गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की सही सूची उपलब्ध न होने पर उन्होंने सीडीपीओ सुमनलता को हिदायत दी। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि फार्म दिलीप नगर के प्रभारी डॉ. राकेश को विद्यालय परिसर में कुपोषण वाटिका अतिशीघ्र लगवाए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, ग्राम विकास अधिकारी सुखदेव व अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी