मिशन शक्ति के तहत सीडीओ ने महिला सशक्तीकरण का दिया संदेश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को सीडीओ सौम्या पांडेय न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:02 PM (IST)
मिशन शक्ति के तहत सीडीओ ने महिला सशक्तीकरण का दिया संदेश
मिशन शक्ति के तहत सीडीओ ने महिला सशक्तीकरण का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को सीडीओ सौम्या पांडेय ने वेबिनार के माध्यम से महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं नोडल शिक्षिकाओं के साथ आयोजित वेबिनार में सीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज की प्रत्येक महिला को बराबरी का हक दिलाना चाहती है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें। शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में हेल्प लाइन नंबर लिखे जाएं और बालिकाओं के साथ ही गांव की महिलाओं को भी उनके बारे में जागरूक किया जाए। बाल अपराध व महिला अपराध कानून की धाराओं का भी ज्ञान महिलाओं व किशोरियों को दिया जाए। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाल अधिकारों में अनेक प्रकार के प्रावधानों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही जीवन का अधिकार, राष्ट्रीयता और नाम पाने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, विवेक और धर्म का अधिकार, गोपनीयता, परिवार, घर या पत्राचार में गैर-कानूनी और निरंकुश हस्तक्षेप से सुरक्षा पाने का अधिकार तथा उच्चतम स्वास्थ्य स्तर का उपभोग करने का अधिकार है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरविद द्विवेदी ने बताया कि इन अधिकारों की रक्षा के लिए बच्चों को सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक यातनाओं तथा आर्थिक शोषण और मादक द्रव्यों के अवैध प्रयोग से रक्षा करने के लिये सभी उपयुक्त कदम उठायें। वेबिनार में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विवेक दलेला नोडल रति वर्मा, एसआरजी अनंत त्रिवेदी, बेसिक नोडल शिल्पा पालीवाल, अंजलि गौड़, शकुंतला कमल, मीनाक्षी शुक्ला, रुचि जैन, रीना कटियार, मधुरानी अग्निहोत्री, निधि श्रीवास्तव, अलका अवस्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी