वर्चुअल माध्यम से सीडीओ ने आरओ-एआरओ को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ ही आरओ व एआर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST)
वर्चुअल माध्यम से सीडीओ ने आरओ-एआरओ को दिए निर्देश
वर्चुअल माध्यम से सीडीओ ने आरओ-एआरओ को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ ही आरओ व एआरओ की भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए सीडीओ सौम्या पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव ड्यूटी लगे अधिकारियों की दुविधा को दूर किया। इसके साथ ही विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

वर्चुअल बैठक में आरओ झींझक चंद्रभान सिंह ने पूछा कि सहकारी समिति का उपाध्यक्ष पंचायत चुनाव लड़ सकता है, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि कोई भी सहकारी समिति का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ सकता है। वहीं नाम निर्देशन की समीक्षा कैसे की जाती है, जिस पर उन्होंने आरओ की समस्या को सुन उन्हें निस्तारण बताया। सीडीओ ने बैठक में उपस्थित हुए आरओ व एआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही न कि जाए। वहीं चुनाव से संबंधित कोई दुविधा की स्थिति है तो उसको समय से दूर कर लें। इस दौरान डीपीआरओ अनिल सिंह, बीएसए सुनील दत्त मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी