लक्ष्य के अनुसार समूह का गठन न होने पर सीडीओ नाराज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सीडीओ सौम्या पांडेय ने पांच ब्लाक में लक्ष्य के सापेक्ष समूह गठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:24 PM (IST)
लक्ष्य के अनुसार समूह का गठन न होने पर सीडीओ नाराज
लक्ष्य के अनुसार समूह का गठन न होने पर सीडीओ नाराज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सीडीओ सौम्या पांडेय ने पांच ब्लाक में लक्ष्य के सापेक्ष समूह गठन में कमी होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि तेजी से इसमें काम किया जाए और लापरवाही न हो।

शनिवार को बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की। समूह गठन, खाता खोलने, एमआइएस फीडिग, सीआइएफ के गठन एवं खाता खोलना, आजीविका गतिविधियों, सामुदायिक शौचालय, गोवर्धन प्लांट के बारे में जानकारी ली। डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र ने बताया कि इस वर्ष तीन हजार समूह का गठन किया जाना है व प्रत्येक विकासखंड में 100-100 समूह का गठन होना है। अभी तक अकबरपुर में 60, अमरौधा 52, डेरापुर 55, झींझक 38, मैथा 51, मलासा 55, राजपुर 52, संदलपुर 78, सरवनखेड़ा 68 में समूह का गठन किया गया है, जिसमें सबसे खराब प्रगति झींझक, राजपुर, मलासा, अकबरपुर, अमरौधा का है। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और झींझक एडीओ आइएसबी के सबसे कम गठन पर वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि समूह गठन के बाद सभी का खाता शीघ्र खुल जाए। गोशाला व प्लांट के काम में समूह की महिलाओं को लगाया जाए, वहीं सामुदायिक शौचालयों को सही प्रकार से संचालित करने के निर्देश दिये। समूह की महिलाओं की तैयार राखी का सरकारी कार्यालय में स्टाल लगवाएं, जिससे आमदनी हो सके।

chat bot
आपका साथी