सड़क पर मवेशियों का कब्जा, वाहन सवार परेशान

संवाद सूत्रशिवली जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवारा मवेशियों से लोगों को राहत नहीं मिल प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:58 PM (IST)
सड़क पर मवेशियों का कब्जा, वाहन सवार परेशान
सड़क पर मवेशियों का कब्जा, वाहन सवार परेशान

संवाद सूत्र,शिवली : जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवारा मवेशियों से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शाम ढलते ही इनका झुंड स्थित शिवली बस स्टाप पर अपना डेरा जमा लेता है, इनकी चपेट में आकर आए दिन वाहन सवार घायल हो रहे हैं। लोगों ने इन्हें पकड़कर गोशाला भेजने की गुहार लगाई है।

शिवली क्षेत्र में अवारा मवेशियों का आतंक चरम पर है। यह किसानों के खेतों में तैयार हो रही फसलों को चट करने के अलावा मार्ग के आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं। देर शाम शिवली बस स्टाप पर झुंड बनाकर आ जाते हैं। दिन-रात बीच सड़क पर घूमने के कारण आए दिन दोपहिया वाहन सवार इनसे टकराकर घायल होते रहते हैं। कई बार सवारी व बड़े वाहनों की चपेट में आकर उनकी जान पर बन आती है। सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है क्योंकि अचानक से यह सड़क पर आ जाते हैं या कई बार बैठे रहते हैं और खतरा होता है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि शीघ्र मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाकर निजात दिलाई जाएगी। इन्हें गोशाला भिजवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी